कोरोना : लापरवाही पर राजस्थान में अब तक 12 लाख लोगों का कटा चालान

Spread the love

जयपुर। राजस्थान में कोरोना गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर अब तक करीब 12 लाख 29 हजार लोगों का चालान किया जा चुका है। कोरोना की रोकथाम के लिए गाइड लाइन की पालना जरूरी है। अगर फिर भी आप लापरवाही बरतते हैं तो आपका चालान कटना तय है।

पुलिस महानिदेशक एम.एल. लाठर ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश के लिए हैल्थ प्रोटोकाल एवं समस्त प्रावधानों की सर्तकता से पालना पर बल दिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क लगाना, निर्धारित भौतिक दूरी रखना एवं हाथों की सफाई सहित अन्य सतर्कताएं बरतना जरूरी है।

अब तक दस हजार हो चुके गिरफ्तार

लाठर ने बताया कि राजस्थान पुलिस की ओर से कोरोना के रोकथाम के लिए निर्धारित प्रावधानों के तहत प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 12 लाख 29 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 3 लाख 76 हजार, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 15 हजार 27, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 8 लाख 31 हजार 95 व्यक्तियों के चालान किए गए है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा-तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा रही है। निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाइन मापदण्डों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 926 एफआईआर दर्ज कर अब तक 10 हजार 213 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत 18 लाख 45 हजार 58 वाहनों का चालान एवं 2 लाख 64 वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 36 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।
सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों में अब तक 234 मुकदमे दर्ज कर 309 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है एवं 272 को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.