
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। दूसरी लहर के आंकड़े डराने वाले हैं। देश में रोज डेढ़ लाख से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में हालात लॉक डाउन जैसे ही हो गए हैं। अन्य कई राज्यों में भी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। साथ ही नाइट कर्फ्यू का समय भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में साढ़े बारह लाख से अधिक लोग देश में कोरोना पॉजिटिव हैं। ऐसे में हमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। वहीं स्वयं का लगातार ध्यान रखना है, जिससे कि समय रहते उपचार लिया जा सके। चिकित्सकों के अनुसार लक्षणों के आधार पर कोविड की जांच करा लेनी चाहिए। यहां हम आपको बता रहे हैं वो सब जो आपके लिए जानना जरूरी है।
इन लक्षणों पर जरूर दें ध्यान
जेएलएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक अनिल शर्मा के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को खांसी, गले में खराश, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो कोविड टेस्ट करा लेना चाहिए। यह जांच सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कराई जा सकती है। इस टेस्ट की रिपोर्ट चार घंटे में मिल जाती है। अभी केस ज्यादा आ रहे हैं तो चौबीस घंटे या इससे ज्यादाा वक्त भी लग सकता है रिपोर्ट आने मेें।
ऐसे देखे टेस्ट की रिपोर्ट
कोरोना के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट होता है। इस रिपोर्ट पर नेगेटिव व पॉजिटिव लिखा होता है। आमजन के लिए तो इतना ही जानना काफी है, लेकिन इस रिपोर्ट पर सीटी वेल्यू भी लिखा होता है। इससे यह पता चलता है कि संक्रमित व्यक्ति में वायरल लोड कितना है।
चिकित्सकों के अनुसार सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार, बेचैनी, घबराहट, ऑक्सीजन सेचुरेशन में कमी, न्यूरोलॉजिकल गडबड़ जैसे याददाश्त में कमी, मूर्छा की अवस्था, सिर में बहुत तेज दर्द जैसे लक्षण हों तो मरीज को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाएं।
काई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आता है तो उस पर संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी नजर रखते हैं। उसे होम आइसोलेट किया जाता है व स्थिति गंभीर हो तो ऐसे मरीज को अस्पताल में भर्ती किया जाता है।