किशनगढ़ में 287 लोगों को पिलाई इम्यूनिटी बूस्टर दवा

Spread the love

अजमेर। किशनगढ़ के लक्ष्मी नगर स्थित राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर मां भारती रक्षा मंच एवं भवानी क्लिनिक एण्ड रिसर्च सेन्टर आफ ईलेक्ट्रोपैथिक की ओर से कोरोना के बचाव एवं ऑक्सीजन लेवल को बढ़ाने के लिए इम्यूनिटी बूस्टर की दवा 287 लोगों को निशुल्क प्रात 9 से 11 बजे तक पिलाई गई। मंच के सचिव राकेश स्वर्णकार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन राजकीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर एन.एल. चौधरी, डॉ. विनय सिंह चौहान, डॉ. प्रवीण गुप्ता, अमित यादव एवं मां भारती रक्षा मंच के संरक्षक लक्ष्मीनारायण सोनगरा के सानिध्य में हुआ। इसके साथ ही दवा वितरण प्रारंभ किया गया। शिविर में मुख्य रूप से विनोद झंवर, पवन जोशी, बद्रीनारायण शर्मा, आशीष जांगिड़ एवं लक्ष्मी नगर स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र के स्टाफ का सहयोग मिला। मां भारती रक्षा मंच एवं भवानी क्लीनिक की ओर से नेहरू वाचनालय मुख्य चौराहे पर भी 9 से 11 बजे तक शिविर का आयोजन कर इम्यूनिटी बूस्टर की दवा पिलाई जाएगी, जो निशुल्क रहेगी।

कोरोना से बचाव के लिए हवन

विश्व यज्ञ दिवस पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए योगाचार्य प्रभुलाल कुमावत ने किशनगढ़ के शिवाजी नगर में परिवार के साथ हवन किया। हवन में विषाणु-रोगाणु नाशक यज्ञ के लिए विशेष रूप से तैयार की गई हवन सामग्री से अथर्ववेद में प्रतिपादित रोगाणु नाशक मंत्रों से आहुतियां दी गई। वर्तमान में कोरोना फेफड़ों को अधिक प्रभावित कर रहा है। यज्ञ में विशेष रूप से तैयार हवन सामग्री से आहुतियां देने पर हवन में आहुत घी व हवन सामग्री अति सूक्ष्म होकर प्राणवायु के साथ फेफड़ों में पहुँच कर रोगाणुओं को समाप्त कर देती है और व्यक्ति स्वस्थ हो जाता है। यज्ञ में पत्नी मीरा, पुत्र विवेक व कमलेश, पुत्र वधु सीता व किरण, पौत्र लोकेश व वेदान्त तथा पौत्री मिनल व ऋषिका ने आहुतियां दे कर धर्म लाभ लिया। कुमावत इस तरह के यज्ञ पहले भी अनेक बार अपने घर पर कर चुके हैं। अन्त में शान्ति पाठ के साथ यज्ञ सम्पन्न किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *