कामरेड परमार का निधन अपूरणीय क्षति

Spread the love

श्रम आंदोलनों में किया श्रमिकों का नेतृत्व


जयपुर.
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड पी एस परमार के निधन पर एटक की राष्ट्रीय महासचिव कामरेड अमरजीत कौर ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र की कारपोरेट परस्त नीतियों के कारण मजदूर वर्ग पर हमला हो रहा है। ऐसे समय में पी एस परमार जैसे अनुभवी नेता का निधन देश के मजदूर आंदोलनों के लिए अपूरणीय क्षति है। कॉमरेड परमार खेतड़ी ताम्बा प्रोजेक्ट के बड़ेे श्रमिक नेता थे। उनके नेतृत्व में ताम्बा श्रमिकों के बहुत से सफल आंदोलन हुए। वे एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के साथ साथ राजस्थान एटक के महासचिव भी थे। अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के रमेश शर्मा, राजस्थान एटक के अध्यक्ष कामरेड एमएल यादव, राज्य सचिव एडवोकेट कुणाल रावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीके छंगानी ने कॉमरेड परमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि कॉमरेड परमार द्वारा मजदूर वर्ग के लिए किये गए संघर्षो को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। श्रममंत्री राजस्थान सरकार टीकाराम जुली ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की पीएस परमार श्रमिक हितों की आवाज थे। कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव नरेंद्र आचार्य, राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन के अध्यक्ष बनवारी लाल सांथा, महासचिव केशव व्यास, राजस्थान रोडवेज एम्प्लाइज यूनियन के महासचिव धर्मवीर चौधरी, होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन के विनोद राय, रामबाग होटल यूनियन के बलवीर सिंह, माइको बोस लेबर यूनियन के दिलीप साहू, प्रगतिशील महिला फैडरेशन की अध्यक्ष सुनीता चतुर्वेदी, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ एकीकृत के महासचिव तेजसिंह राठौड़, खेतड़ी श्रमिक यूनियन के महासचिव बिरदूराम सैनी सहित विभिन्न श्रमिक एवं कर्मचारी संगठनों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।

सिनोदिया ने किया दौरा


मदनगंज-किशनगढ़.
पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया ने किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौसला, कटसूरा, अरांई, संदोलिया क्षेत्र का दौरा कर क्षेत्रवासियों से कोराना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने मास्क का प्रयोग, 2 गज की दूरी रखकर अपना बचाव करें। वर्षा के समय अपने खेतों में बाजरा, ज्वार, मक्का, मूंग, तिल, कपास की बुवाई करे। सिनोदिया के साथ हनुमान गोरेली, सतनारायण, बटेश्वर, शिवराज, किशन लाल कटसूरा साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *