मरीजों को आपूर्ति भी शुरू, जयपुर और दूसरी जगहों के लिए काम तेजी पर
जयपुर। देश में संकट कितना ही बड़ा क्यों न आ जाए अगर सब मिलकर इसका सामना करे तो लड़ाई में जीत तय है। इस लड़ाई में देश के सार्वजनिक संस्थाओं की विराट क्षमता का उपयोग किया जाए तो चमत्कारिक सफलता मिल सकती है। ऐसा ही जोधपुर में हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति के लिये रेलवे के मण्डल चिकित्सालय जोधपुर में रिकार्ड 10 दिन से भी कम समय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति भी शुरू कर दी गई है।

3 घंटे का सफल ट्रायल रन पूरा
रेलमंत्री पीयूष गोयल के निर्देशों की पालना में आनन्द प्रकाश महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा सभी मण्डलों तथा केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में मण्डल चिकित्सालय, जोधपुर में रिकार्ड 10 दिन से भी कम समय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना कर सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया तथा दिनांक 9 मई को 3 घंटे का सफल ट्रायल रन पूरा किया गया। जोधपुर चिकित्सालय में स्थापित आक्सीजन जनरेशन प्लांट को सोमवार को मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति प्रारम्भ कर दिया गया। मण्डल चिकित्सालय जोधपुर में 250 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया गया है। इस ऑक्सीजन प्लांट के प्रारम्भ होने से रेलवे चिकित्सालय अब ऑक्सीजन आपूर्ति के मामले में आत्मनिर्भर हो सकेगा। मण्डल चिकित्सालय, जोधपुर में 50 बैड कोविड मरीजों के लिये डेडीकेटड रखे गये है जिनमें से वर्तमान में ऑक्सीजन प्लांट से सीधे पाइप लाइन के माध्यम से 25 पोर्ट पर 10 लीटर/मिनट से निर्बाध ऑक्सीजन आपूर्ति की जायेगी तथा शेष पर भी शीघ्र ही पाइप लाइन से आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। इस ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट में तकनीकी सुदृढ़ता का भी विशेष ध्यान रखा गया है जिसमें इससे प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 90 प्रतिषत से कम होने पर अलार्म, प्लांट में एयर का तापमान 60 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने पर अलार्म तथा प्रेशर 3.5 बार से नीचे जाने पर कम्प्रेसर बंद होने के प्रावधान है।
समन्वय से हुआ कार्य
मण्डल चिकित्सालय, जोधपुर में यह सुविधा के प्रारम्भ होने से कोविड संक्रमित रेलकर्मी व उनके परिजनों को समयानुसार व बेहतर उपचार प्राप्त होगा। मण्डल चिकित्सालय, जोधपुर में सुश्री गीतिका पाण्डेय, मण्डल रेल प्रबंधक, जोधपुर के बेहतर प्रबंधन से रिकार्ड समय में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया गया है। इसमें मशीनरी की आपूर्ति से पूर्व सिविल इंजीनियरिंग तथा विद्युत कार्यों को पूरा किया गया एवं गजेन्द्र सिंह शेखावत, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के प्रयासों से जियोलाइट कैमिकल की उपलब्धता प्राप्त हुई। जी आर कुमावत, अपर मण्डल रेल प्रबंधक, जोधपुर ने सभी विभागों से समन्वय कर इस कार्य को शीघ्रता के साथ निष्पादित करवाया। डॉ. पेरूमल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जोधपुर ने चिकित्सीय परामर्श से इस कार्य को जल्द पूर्ण करने में विशेष योगदान दिया।
केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर में लगेंगे दो प्लांट
उत्तर पश्चिम रेलवे के अन्य तीनों मण्डलों व केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना के लिये टेण्डर जारी कर दिये गये है तथा युद्व स्तर पर कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ हो जाएगा। जयपुर में दो प्लांट लगाये जायेंगे तथा सभी स्थानों पर 250 लीटर/मिनट क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए जाएंगे।