ऑक्सीजन कन्संट्रेटर के लिए आगे आए सामाजिक संगठन

Spread the love

कोरोना मरीजों को मिल सकेगी राहत
मदनगंज-किशनगढ़।
कोरोना काल में जहां सरकारी इंतजाम अपर्याप्त साबित हो रहे है। वहीं आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सामाजिक संगठन आगे आए है।
दुबई निवासी किशोर कोडवानी ने सिन्धी समाज किशनगढ़ को 3 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध करवाए। समाज सेवी युवा किशोर कोडवानी लगातार सिन्धी समाज किशनगढ़ में अपनी सेवाएं देते रहे है। आइसोलेट मरीज के लिए यह काफी काम करते है। तीन ऑक्सीजन कन्संट्रेटर का मूल्य लगभग 2 लाख रुपए आता है। यह 5 लीटर ऑक्सीजन प्रति मिनट मरीज को आपूर्ति करता है। इसके साथ ही छतवानी परिवार द्वारा 7.5 लिटर का एक कन्संट्रेटर समाज को उपलब्ध करवाया है। यह किशनगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी शीतलदास बन्टी छतवानी ने उपलब्ध करवाया जो की 7.5 लीटर की क्षमता वाला है और बाजार मूल्य इनका लगभग 80 हजार रूपए है। तीन कन्संट्रेटर किशोर कोडवानी परिवार से उनके भाई कमलेश कोडवानी ने भेंट किए और 1 कन्संट्रेटर शीतल दास छतवाणी परिवार ने विष्णू मेघानी और गिरधारी अमरवानी को सौंपे।
पूज्य सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष मोहन दास हासानी एवं सचिव मनोहर तारानी ने इस पुनीत कार्य के लिए कोडवानी परिवार और छतवानी परिवार की सराहना की है। यह कन्संट्रेटर सिन्धी समाज के आइसोलेट मरीजों को निशुल्क उपलब्ध होंगे। जरुरत मंदों के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमे उप सभापति मनोहर तारानी, विष्णु मेघानी, के के तनवानी, किशोर मंघनानी, गिरधारी अमरवानी को नियुक्त किया है।
सिन्धी बाहुल्य इलाके हाऊसिंग बोर्ड में किसी भी परेशानी में मदद के लिए राजेश नारायणि, अमित गिदवानी, राजकुमार तनवानी, जितेन्द्र कोरानी, मनोज किशनानी सहयोग कर रहे है। पुराने शहर के लिए जय राम दास चतवानी, महेश साधवानीए और सिन्धी कालोनी, इन्द्रा कॉलोनी के लिए सिन्धू नवयुवक संघ के पदाधिकारी मोहन चन्दी रामानी, गिन्नी रामनानी, विजय अमरवानी, मुरली जसवानी टेली माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे है। सिन्धी समाज में जिनके घर कोरोना केस हुआ है उनके घर निशुल्क मशीन उप्लब्ध करवा कर सेनटाइजर की व्यवस्था निशुल्क रखी गई है।

सेवाभारती किशनगढ़ ने मंगवाए 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर

सेवाभारती अध्यक्ष सीताराम बंसल ने बताया कि आवश्यकता देखते हुए 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए गए है। मंत्री गिरधर पुरोहित ने बताया कि ऑक्सीजन कन्संट्रेटर जरूरतमंदों को निशुल्क दिया गया। यह सुविधा उनको 5 दिन के लिए दी गई है। उनसे वापस प्राप्त होने पर अन्य को उपलब्ध करवाई जाएगी। स्वास्थ्य प्रभारी राजेश नवहाल ने बताया कि जिसका ऑक्सीजन लेवल 85 प्लस है इसके लिए यह बहुत उपयोगी साबित हो रहा है। सभी को चलाने की विधि सहित विस्तार रूप से सभी को बताया गया। चारों ऑक्सीजन कन्संट्रेटर वितरण कर दिया गया है उसकी व्यवस्था के लिए अध्यक्ष सीताराम बंसल 921492629,
मंत्री गिरधर पुरोहित 9214588433, लक्ष्मीनारायण सोनगरा 9214435610, राजेश नवहाल 9214903596, अक्षय सिंह बाफना 9414012084 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पंडित गुलाबचंद दाधीच, बद्री नारायण शर्मा, अशोक शर्मा, पंडित सुरेश पीपलवा, दिनेश सैन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.