
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा खराब हालात महाराष्ट्र में है। यहां रोजाना कोरोना के 50 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पूरे देश में रोज आ रहे कुल कोरोना के मामलों में से आधे महाराष्ट्र से हैं। यहां मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। महाराष्ट्र के बीड़ जिले में मंगलवार को कोरोना से आठ लोगों की मौत हो गई। यहां प्रशासन ने इन आठ लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान इंसानियत को शर्मसार करने वाले कृत्य को अंजाम दे दिया। हुआ यह है कि कोरोना से मरे इन सभी आठ लोगों का प्रशासन ने एक ही चिता पर दाह संस्कार कर दिया। यह घटना बीड़ जिले की अंबाजोगाई तहसील में सामने आई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। कहा जा रहा है कि प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को सामूहिक चिता जलाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी।
एक दिन में मिले 161 पॉजिटिव
बीड़ की अंबाजोगाई तहसील इस समय जिले में कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है। अकेले अंबाजोगाई शहर में मंगलवार को 161 नागरिक कोरोना संक्रमित मिले थे। यहां के स्वामी रामानंद तीर्थ अस्पताल में सात और लोखंडी कोविड केयर सेंटर में एक जने सहित कुल आठ कोरोना पीडि़तों की मंगलवार को मौत हो गई थी। नगर निगम प्रशासन ने जल्द से जल्द अंतिम संस्कार करने के चक्कर में मांडवा रोड श्मशान भूमि में सभी आठ मृतकों की एक साथ चिता सजा दी और सामूहिक रूप से अग्नि दी गई। सभी मृत 60 वर्ष से अधिक उम्र के थे, जिनमें एक महिला भी थी।
दाह संस्कार का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में प्रशासन के प्रति लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। बीड़ जिले में अब तक कोरोना के 28,491 मामले सामने आ चुके हैं वहीं 672 लोग कोरोना से ग्रसित होने के बाद दम तोड़ चुके हैं।