कामरेड दुष्यंत ओझा की स्मृति में पुत्र ने किया सहयोग

जयपुर.
कोविड-19 महामारी की दूसरी भीषण लहर का मुकाबला करने के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राजस्थान के पूर्व राज्य सचिव स्वर्गीय कामरेड दुष्यन्त ओझा की स्मृति में उनके पुत्र विवेक ओझा की ओर से आठ वेंटीलेटर मशीनों का सहयोग किया गया है। यूरोप के चैक गणराज्य स्थित प्राग में रह रहे पुत्र विवेक ओझा की तरफ से करीब एक करोड़ रुपए लागत की आठ वेन्टीलेटर मशीनें आज भाकपा के राज्य सचिव कामरेड नरेन्द्र आचार्य, एडवोकेट कुणाल रावत, कामरेड रमेश शर्मा एवं सुनीता चतुर्वेदी ने सवाई मानसिंह अस्पताल के प्रिन्सीपल व कंट्रोलर डॉ. सुधीर भंडारी एवं उनके निजी सहायक नीरज जैन को सौंपी।
आठ में से तीन वेन्टीलेटर सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर, दो भीलवाड़ा के सरकारी अस्पताल, एक अजमेर, एक जोधपुर व एक बीकानेर के अस्पताल के लिए दी गईं। डॉ. सुधीर भंडारी ने इस सहयोग के लिए विवेक ओझा, उनके परिवार एवं राज्य पार्टी को धन्यवाद दिया और कहा कि कोरोना पीडि़तों के लिए सहयोग की यह भावना बहुत अहम है।
वेन्टीलेटर मशीनें अस्पताल को दान कराने एवं अस्पताल से समन्वय स्थापित कराने में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व भाकपा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड अतुल कुमार अंजान का विशेष सहयोग रहा।
आयकर फॉर्म की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में राहत
आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार फॉर्म 15सीए15सीबी को इलेक्ट्रॉनिक रूप से भरना आवश्यक है। वर्तमान में करदाता किसी भी विदेशी प्रेषण के लिए अधिकृत डीलर को संबंधित प्रति प्रस्तुत करने से पहले ई. फाइलिंग पोर्टल पर फॉर्म 15 सीए के साथ-साथ फॉर्म 15सीबी में चार्टर्ड एकाउंटेंट सर्टिफिकेट जहां लागू हो को भी अपलोड करते हैं।
पोर्टल पर आयकर फार्म 15सीए15सीबी की इलेक्ट्रॉनिक फाइलिंग में करदाताओं को हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि करदाता 30 जून तक अधिकृत डीलरों को मैनुअल प्रारूप में उपर्युक्त फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिकृत डीलरों को सलाह दी जाती है कि वे विदेशी प्रेषण के उद्देश्य से 30 जून 2021 तक इस तरह के फॉर्म को अवश्य स्वीकार कर लें। इन फार्म को बाद में अपलोड करने के लिए एक विशेष सुविधा नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी ताकि दस्तावेज पहचान संख्या को सृजित करना संभव हो सके।