एकादशी पर वितरित की 51 फ्रूट किट

Spread the love

सिंधी समाज ने किया योगदान


मदनगंज-किशनगढ़.
किशनगढ़ में रविवार को एकादशी पर सिन्धी समाज की ओर से 51 फ्रूट किट वितरित किए गए। कोरोना काल मे सिन्धी समाज की सेवाएं लगातार चलती रही है। इसी कड़ी में हाऊसिंग बोर्ड युवा समाज सेवी मनोज किशनानी की प्रेरणा से गुप्तदान के रूप मे 51 फ्रूट किट वितरित की गई। इस किट में आम, खरबूज, पपीता, केला जरूरतमंदों को वितरित किए गए। गुप्तदान करने वाले सदैव सिन्धी समाज की सेवा में अग्रणी रहते है। इस किट वितरण में उप सभापति मनोहर तारानी, मनोज किशनानी, भावेश किशनानी, विष्णु मेघानी, गिरधारी अमरवानी, अशोक शोभानी, दिव्या वासवानी, शिखा शामनानी आदि ने सहयोग किया। पूज्य सिन्धी समाज अध्यक्ष मोहन दास हासानी एवं सचिव मनोहर तारानी ने इस पुनीत कार्य के लिए गुप्तदानकर्ता को साधुवाद दिया। साथ ही कोरोना काल में सभी एक दूजे का सहयोग करे यही सन्देश दिया।

शिक्षकों ने किया वर्चुअल विचार विमर्श

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की वर्चुअल जिला बैठक जिलाध्यक्ष विष्णु सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। प्रदेश पर्यवेक्षक प्रदेश महिला मंत्री डॉ. अरुणा शर्मा थी। उपशाखा अध्यक्ष सुभाष चन्द शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने कोरोना काल में प्राथमिक कक्षा स्तर पर आ रही शिक्षण समस्याओं के निराकरण पर अपने विचार रखे व सुझाव दिए। बैठक में सम्भाग संगठन मंत्री कैलाश कछावा ने सामाजिक सरोकार के तहत कोरोना काल में संगठन की उपशाखा व जिला शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्यों का वृत्त प्रस्तुत किया। जिसमे संगठन के बैनर तले सभी उपशाखाओं में कोरोना पर जनजागरण का कार्य वैक्सीनेशन के लिए लोगों को समझना, मास्क, सेनेटाइजर व काढ़ा वितरण किया गया। किशनगढ़ उपशाखा में वैक्सीनेशन से वंचित शिक्षकों के वैक्सीनेशन के लिए संगठन द्वारा प्रशासन को ज्ञापन देकर विशेष शिविर का आयोजन करवा कर वैक्सीनेशन करवाया गया। साथ ही शिक्षकों द्वारा विभिन्न मोर्चों पर कोरोना ड्यूटी देते हुए किये जाने वाले कार्यो पर चर्चा हुई। जो शिक्षक कोविड ड्यूटी करते हुए कोरोना ग्रसित होकर अपनी जान गवा चुके उन शिक्षकों को नमन करते हुए संगठन ने आह्वान किया कि आगे भी पूर्ण ऊर्जा के साथ शिक्षक प्रशासन के साथ हर मोर्चे पर अपने कर्तव्य के पालन में पीछे नही हटेगा। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। हर वर्ष संगठन बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा अभियान चलाता हैं जिसके तहत एक शिक्षक एक परिंडा के तहत सैंकड़ों परिंडे बांधे जाते है। इस पर भी चर्चा की गई। किशनगढ़ उपशाखा मंत्री चेतन प्रकाश व्यास ने बताया कि बैठक को प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री महेंद्र लखारा एवं प्रदेश महिला मंत्री डॉ. अरुण शर्मा का भी मार्गदर्शन मिला। जिला बैठक ने अजमेर जिला कार्यकारणी जिले के प्रदेश पदाधिकारी व अजमेर की समस्त उपशाखा के सभाध्यक्ष, उपशाखा अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मंत्री, महिला मंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.