
हेलो दोस्तों इस लेख में हम आज तृणमूल कांग्रेस के नंबर दो के मंत्री रहे suvendu adhikari biography के बारे में बात करेंगे अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के हिस्से के रूप में शुभेंदु अधिकारी पश्चिम पश्चिमी बंगाल विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं उन्होंने महत्वपूर्ण नंदीग्राम सीट से असेंबली में चुनाव जीतकर जो कि बंगाल की राजनीति में नया मोड़ ला दिया था जब तृणमूल कांग्रेस ने सीपीएम से संत सत्ता संभाली तभी शुभेंदु अधिकारी राजनीतिज्ञ शिशिर अधिकारी के पुत्र जो है यूपी में ग्राम विकास राज्य मंत्री रह चुके हैं उन्होंने रबींद्र भारती विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की कोंटाई कॉलेज से उन्होंने अपनी स्नातक शिक्षा पूरी की | शुभेंदु अधिकारी ने अभी हाल ही में ममता बनर्जी को चुनाव में ललकारा है और ममता बनर्जी ने उनकी इस आलोचना को स्वीकार किया और नंदीग्राम जैसी सीट पर दोनों के बीच में बहुत ही अच्छी टक्कर होने वाली है –
शुभेंदु अधिकारी का जीवन (suvendu adhikari biography) – हम बात करें शुभेंदु अधिकारी की जीवनी के बारे में जोकि अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के नंबर दो के अधिकारी रह चुके हैं शुभेंदु अधिकारी उनका पूरा नाम शुभेंदु अधिकारी है और शुभेंदु अधिकारी का जन्म 15 दिसंबर 1970 को हुआ था उनका जन्म स्थान कर कुली ,पूरबा ,मेदिनीपुर ,पश्चिम बंगाल है उन्होंने परास्नातक में शिक्षा ग्रहण की है और व्यवसाय से वह एक व्यापारी है उनके पिता के शुभेंदु अधिकारी के पिता का नाम श्री शिशिर कुमार अधिकारी है और उनकी शुभेंदु अधिकारी के माता का नाम श्रीमती गायत्री अधिकारी है | शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन में सबसे अग्रणी थे जब उन्होंने वह में छेद प्रतिरोध समिति के तहत स्थानीय लोगों को बहुत ही अच्छे से प्रेरित किया तभी अफवाहें उड़ने लगी की भूमि को रासायनिक केंद्र के लिए बलपूर्वक अधिकृत किया जा रहा है |