मदनगंज-किशनगढ़.
आरएसएस द्वारा बुद्ध पूर्णिमा पर कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बुधवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नगर के कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया। संघ की संस्था डाक्टर हेडगेवार स्मृति संस्थान के तत्वावधान में नगर में लॉकडाउन के दौरान लगातार अपनी जान जोखिम में डालकर सेवाऐं दे रहे कोरोना योद्धाओं का तिलक लगाकर स्वागत व सम्मान किया गया। जिसमें सफाईकर्मियों, पुलिस कर्मियों व चिकित्सा कर्मचारियों को माला पहनाकर व सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक रामावतार अग्रवाल, विभाग सह कार्यवाहक हेमराज तिवारी, जिला सेवा प्रमुख रूपेंद्र सिंह, जिला प्रचारक प्रकाश, अभिषेक पारीक, पवन जैन, नगर कार्यवाहक गोपाल प्रजापति व नगर सह कार्यवाहक अभिषेक विजयवर्गीय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

पार्षद टेलर ने किए वितरित मास्क
नगरपरिषद किशनगढ़ के वार्ड 39 के पार्षद मनीष टेलर की ओर से वार्ड 38,39 और 40 के कोरोना योद्धाओं को सभापति दिनेशसिंह राठौड़ की उपस्थिति में मास्क, सैनिटाइजर और फेस शील्ड वितरित की गई। तीन वार्डों के करीब 35 सफाई कर्मियों का इस अवसर पर सम्मान किया गया जो इस संकटकाल में सफाई कार्य को कर रहे है। इससे पहले पार्षद टेलर ने अपने 6 माह का वेतन सभापति रिलीफ फंड में दिया था जिसके बाद अन्य पार्षदों ने भी सहयोग किया।

फलौदा मे घर घर सर्वे व मास्क वितरण
किशनगढ़ के निकट ग्राम फलौदा की एंटी कोविड टीम के सदस्यों द्वारा तीसरा डोर दू डोर सर्वे किया। सर्वे के साथ ही बेयरफुट कॉलेज इन्टरनेशनलए हरमाड़ा के सौजन्य से ग्रामीणों को नि:शुल्क मास्क का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर बेयरफुट कॉलेज इन्टरनेशनल के पुरुषोत्तम शर्मा, गणपत लाल शर्मा, प्रधानाअध्यापक जगमाल गुर्जरए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सांयर कंवर, पंचायत सहायक प्रधान सेवदा, वार्ड पंच मनभर देवी, कमला देवी, ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष करण सिंह, समाज सेवक हिम्मत सिंह, दयाराम गुर्जर, पन्ने सिंह, किशनसिंह डेयरी अध्यक्ष देवाराम गुर्जर, करतार घासल सहित अन्य ग्रामवासियों ने उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया। एंटी कोविड टीम के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य हरिनारायण चौधरी व बेयरफुट कालेज इन्टरनेशनल के संरक्षक भगवत नन्दन सेवदा ने सभी को धन्यवाद अर्पित करते हुए कोविड के नियमों की शक्ति से पालना के लिए निवेदन किया।
