पटवारियों द्वारा अतिरिक्त पटवार हल्कों का कार्य नहीं किए जाने से परेशानी
सांसद चौधरी ने मुख्यमंत्री और राजस्व मंत्री को लिखा पत्र

अजमेर.
अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर पटवारियों द्वारा अपनी मांगों के समर्थन में अतिरिक्त पटवार मण्डलों का कार्य नही करने के बहिष्कार आन्दोलन के कारण हो रही समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की है। इस पत्र में सांसद चौधरी ने काश्तकारों एवं ग्रामीणों के साथ साथ आम जन को हो रही राजस्व सम्बन्धी कार्यो में गत 6 माह से अनेक कठिनाईयों का सामना करने के चलते अविलम्ब आम जन को राहत देने की मांग की है। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं मुख्य सचिव निरंजन आर्य को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि पटवारियों के द्वारा वेतनमान वृद्धि की मांगों को लेकर अतिरिक्त पटवार हल्का अर्थात रिक्त पटवार मंडलों के बस्तों को पिछले 6 माह से तहसील कार्यालयों में जमा करा दिए जाने से लाखों काश्तकारों एवं ग्रामीणों को कई मूलभूत दैनिक आवश्यकताओं के सरकारी राजस्व संबंधी कार्यों के समुचित क्रियान्वयन नहीं होने से कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जैसे किसान के्रडिट कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आदि बनवाने के लिएए नामांतरण, विरासत एवं विक्रय, खरीद बेचान पेंशन सत्यापन गैर खातेदारी से खातेदारी आदि जैसे 20-25 मामलों में पटवारियों द्वारा कोई कार्य नहीं करने से आज तक अटके पड़े हुए हैं तो दूसरी ओर खेतों के सीमा ज्ञान, पत्थर गढ़ी रास्तों के विवाद, समर्थन मूल्य या फसलों की खरीद हेतु पंजीयन के साथ-साथ गिरदावरी के अभाव में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं अन्य कृषक कल्याण कारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, खाद्य सुरक्षा योजना आदि के साथ साथ ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों में भूमि का चिन्हीकरण एवं सत्यापन आदि जैसे कार्य भी बाधित हो रहे हैं। हालांकि सरकार ने एक विभागीय आदेश निकाल कर पटवारियों की हड़ताल के दौरान संबंधित कार्य क्षेत्र के उच्चाधिकारियों यथा आर आई, नायब तहसीलदार, तहसीलदार आदि मदद कर रहे है। लेकिन उक्त राजस्व संबंधी कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन नहीं हो पाने से काश्तकारों एवं ग्रामीणों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
भरे जाए रिक्त पद
संपूर्ण राजस्थान में वर्तमान में पटवारियों के लगभग 5000 रिक्त पद है जिसमें अकेले अजमेर संसदीय क्षेत्र में लगभग 600 पटवार मंडलों में तो आधे पद आज भी रिक्त है जो कोढ़ में खाज का काम कर रहा है। तो दूसरी ओर इसी वर्ष राजस्व मंडल अजमेर द्वारा लगभग 500 पटवारी को पदोन्नति देकर गिरदावर बनाए जाने से इतने ही पद और रिक्त हो जाने से अब आने वाले समय में राजस्व सम्बन्धी कार्यो का और संकट गहरा हो जाएगा। अत: तत्काल ही इस प्रदेश के जनहित मुद्दे पर सकारात्मक कार्यवाही करा कर विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित करा कर प्रदेश के काश्तकारों एवं ग्रामीणों को राजस्व सम्बन्धि उक्त सभी लम्बित कार्यो के शीघ्र निस्तारित कराने हेतु ठोस योजना अथवा सक्षम आदेश के क्रियान्वयन करा कर राहत प्रदान करावें। इसके अतिरिक्त आप उक्त संवर्ग की विभागीय मांगों पर सकारात्मक वार्तालाप कराकर भी आमजन को राहत देने का प्रयास की दिशा में विभागीय उच्चाधिकारियों को निर्देशित करावें क्योंकि पटवारियों की नई भर्ती की प्रक्रिया यदि इसी माह आप शुरू करावे तो भी नए पटवारी प्रदेश को 2 वर्ष पहले उपलब्ध नहीं होंगे।